IconicQuote
IconicQuote gives a platform to writers for writing.
Our vision is to promote writers by posting their original quote with their own name.
Our Team
Vision ( उद्देश्य ) of IconicQuote
साहित्य समाज का दर्पण होता है । समाज में आज जो कुछ भी घटित हो रहा है उस पर एक साहित्यकार, लेखक, रचनाकार अवश्य प्रतिक्रिया व्यक्त करता है ।
Aristotle said that , "Poetry is more serious and philosophical than history"
वैसे भी मनुष्य भावप्रधान प्राणी है और अगर उसे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक ऐसा मंच प्रदान कर दिया जाए जहां अपने मन के भावों को, विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके ।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आए हैं "Iconicquote".
IconicQuote का मुख्य उद्देश्य है ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना जहां पर सभी तरह के लोगों को मौका मिले अपनी बातों को, भावों को, विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके।
माध्यम कोई भी हो सकता है हिंदी या इंग्लिश । मुख्य उद्देश्य है अपनी भावनाओं को और अपने विचारों का आदान प्रदान करना।
IconicQuote नवागत व प्रतिष्ठित साहित्यकार, रचनाकार ,लेखक ,कवि व कवियत्री को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे खुलकर अपनी भावनाओं को कल्पनाओं को व्यक्त कर सकें और अन्य लोगों को भी जोड़ें जिससे उन्हें भी मौका मिलें अपनी भावनाओं को लोगों तक ज्यादा से ज्यादा शेयर करनें का।
IconicQuote सभी Writers को मौका दे रहा है अपनी रचनाओं के साथ-साथ दूसरे लेखकों को भी पढ़ने का ।
IconicQuote का मुख्य उद्देश्य साहित्य की विभिन्न विधाओं में सृजन कर एक समृद्ध शाली मंच का सृजन करना परस्पर सम्मानजनक रचनाओं के साथ साहित्य का विकास व प्रचार प्रसार करना तथा नए रचनाकारों को प्रोत्साहित करना।
IconicQuote किसी भी राजनैतिक दलों व विचारधाराओं से कोई सम्बंध नहीं रखता। यह विशुद्ध Writer's Platform है, जैसा कि Tagline से भी स्पष्ट है।
यह समूह सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है। किसी व्यक्ति, धर्म,या संप्रदाय का अपमान या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत किसी को भी नहीं दिया जाता है।
साहित्यिक मर्यादाओं का पालन करना सभी Writers को आवश्यक होगा।
Thanks ( धन्यवाद )
IconicQuote