हिंदी उत्थान ( मातृभाषा समूह )
A group of IconicQuote
हिंदी उत्थान ( मातृभाषा समूह ) एक विशुद्ध साहित्यिक समूह है। समूह का उद्देश्य ही होता है कि एक ऐसी व्यवस्था जहां लोगों द्वारा, लोगों के लिए और लोगों से ही कोई शुभ व उत्तम कार्य किए जाते हैं।
अतःइस मंच पर सभी साहित्य साधकों का स्वागत है । इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार व प्रसार साहित्य साधना के द्वारा आप सभी के सहयोग से करना है।
यह समूह वरिष्ठ साहित्यकारों के साथ ही साथ नवागत साहित्यकारों को भी एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां हिंदी साहित्य से संबंधित सभी सामग्री एक ही जगह उपलब्ध हो,चाहें वो छंद हो या कोई कहानी, कविता ,गीत, आलेख या संस्मरण सभी विधाओं की जानकारी के साथ सभी विधाओं की रचनाओं को पढ़ने-लिखने व सीखने को मिलेगा।
विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा भी सीखने ,सिखाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
बाल साहित्य को बढ़ावा देने हेतु सृजन करवाया जाएगा।
सभी साहित्यकारों, रचनाकारों को समय-समय पर सम्मानित किया जाएगा।
सांझा- पुस्तक संग्रह, इ-बुक,इ- पत्रिका के माध्यम से हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा,जो समय-समय पर आप सबके सहयोग से निष्पादित किया जाएगा।
सौजन्य से
सुनीता जौहरी ( अध्यक्ष )
विवेक प्रकाश ( उपाध्यक्ष )
--------------------------------------
साहित्यकार मित्रो ,
यदि आप भी लिखने का हुनर रखते है तो उसे लोगों तक पहुंचाना हमारा काम है, जब तक लोग आपको जानेंगे नहीं आपकी रचनाओं को सुनेंगे नहीं तब तक रचना व प्रतिभा निखर नहीं सकती, तो आप अपनी रचना हमारे ब्लॉग पर प्रेषित करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं...
करना इतना है कि आप हमारे ब्लाग द्वारा दिए गए विषयों पर अपनी उत्कृष्ट रचना प्रेषित करें और साथ ही साथ ई-सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें 🌹...
यह प्रतियोगिता साप्ताहिक होगी...
विषय - स्वतंत्रता दिवस ( कविता, ग़ज़ल, गीत )
- कविता, ग़ज़ल, गीत कम से कम दस लाइन की हो।
- 14 अगस्त के पहले यहां रचना प्रस्तुत करनी होगी।
- 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के शुभ अवसर पे IconiQuote द्वारा एक e-Book प्रस्तुत किया जायेगा।
- आप सभी प्रतिभागियों की रचना आपके नाम के साथ प्रस्तुत होगी और सभी प्रतिभागियों को ये पुस्तिका मुफ़्त में उपलब्ध कराई जाएगी ।
- यह e-Book पाठकों के लिए Kindle,Kobo पे भी उपलब्ध होगी।
2. रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
** आपकी चयनित रचनाओं को हमारे फेसबुक पेज पर फीचर किया जाएगा..
** रचना भेजने वाले सभी रचनाकारों को ई सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा ।
** आप भविष्य में कभी भी IconicQuote पे जाके अपनी कोई भी रचना प्रस्तुत कर सकते है।
** हर एक लेखक की सभी रचनाएं एक जगह उनके नाम से प्रेषित की जाएगी।
हिंदी उत्थान में आए सभी रचनाओं को पढ़ने के लिए
धन्यवाद
0 Comments