मनस्वी त्यागी "प्रकृति सखी" गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Name                 :   Manasvi Tyagi
Father's Name  :   Arun Tyagi
 Date of Birth    :   14 October 2011
 Address             :   Ghaziabad (Uttar Pradesh)
 Contact Details :  9312527231/9312038668
 Email                 :   aruntyagi2512@gmail.com
 Educational Qualification : Class V

Achievements and Awards:

1. World record holder in Kathak (Indian classical dance) at the age of six years.
2. Hold 18 world records in different categories.
3. International black belt holder at the age of seven years.
4. Received more than 2200 Certifications in the fields of Education, Dance, Poetry and Sports.
5. Received 310 medals in Sports, Cultural events and Studies.
6. Received 260 Trophy’s in sports, Cultural Activities & Poetry.
7. Performed Kathak dance on 350 different events at different platforms, out of which more than 180 are for NGO’s.
8. Three poems published in shared collection books (Life is like a Fish, Shashvat Srijan, Shabd Gunjan).


Main purpose of life: -

1. To become role model for Girls in various fields (Dance, Education & Sports).
2. To promote classical dance and classical singing worldwide.
3. Classical dance performances for Beti Bachao Beti Padhao and Mission Pink (Girls Safety and Empowerment).


Following are some of the chief guests who honoured and blessed Manasvi Tyagi.

• Dr. Sonal Mansingh (Rajya Sabha-MP)
• Mrs. Bhavani Rana (Royal Family Nepal & Chairperson Nepal Commerce & Industry)
• Mr. Maharaja Narendra Singh Jhabua (Maharaja of Jhabua)
• Dr. Divakar Sukool (Chairman World Book of Records - UK)
• Mr. J.P. Nadda (National Working President - BJP)
• Mr. Shyam Jaju (National Vice President - BJP)
• Shri Ram V. Sutar (Padma Bhushan & Padma Shree Awardee/Designer of Statue of Unity)
• Shri Debu Choudhary (Padma Bhushan & Padma Shree Awardee)
• Shri Anup Jalota (Padma Bhushan Awardee & Bhajan Samrat)
• Shri Anand Ji (Padma Bhushan Awardee & Musician)
• Mrs. Asha Sharma (Mayor Ghaziabad)
• Mr. Faggan Singh Kulaste (Union Minister of State-Ministry of Steel-Govt. Of India)
• Mr. Ramdas Athawale (Union Minister of State-Independent Charge-Social Justice &Empowerment-Govt. Of India)
• Smt. Swati Singh –State Minister-Ind. Charge for Woman & Child Welfare-Govt. of U.P.
• Mr. Vijay Jolly (EX MLA BJP Delhi)
• Mr. Anil Sharma (Former MLA - BJP Delhi) • Mr. Sushil Gupta (Rajya Sabha-MP)
 मनस्वी त्यागी " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " गाज़ियाबाद चैम्पियन का जन्म 14 अक्टूबर 2011 को जिला गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ। मनस्वी त्यागी ने 6 वर्ष की आयु में कत्थक विश्व रिकॉर्ड (वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स) बनाया तथा 7 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट प्राप्त की। मनस्वी अब तक 30 से ज्यादा साझा संकलन का हिस्सा बन चुकी हैं।

मनस्वी त्यागी कला, खेल के क्षेत्र में अभी तक 26 विश्व रिकॉर्ड प्राप्त कर चुकी है।

 मनस्वी त्यागी अभी तक 30 से ज्यादा भारत सरकार के मंत्रियों और सम्मानित अतिथियों से सम्मानित हो चुकी हैं ।

8 वर्ष की आयु में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गाज़ियाबाद चैम्पियन बनी और इसी के साथ 27 अन्य संस्थाओं की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। मनस्वी त्यागी अभी तक 400 से ज्यादा भारत के विभिन्न शहरों में कत्थक स्टेज परफॉरमेंस कर चुकी हैं जिनमें से ज्यादातर एन ० जी ० ओ ० के सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए की हैं। 

मनस्वी त्यागी अब तक करीब 450 रनिंग इवेंट्स में भाग ले चुकी हैं। अब तक 3500 सर्टिफिकेटस , 350 ट्रोफीज़ व 500 मैडल प्राप्त कर चुकी हैं। 

 मनस्वी त्यागी की काव्य रचनाएं अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतिष्ठित समाचार पत्र और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। मनस्वी त्यागी एपीजे स्कूल, नोएडा में कक्षा 5 की छात्रा हैं । कला और खेल जगत के अलावा वह पढ़ाई में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में विजयी हो कर अपना नाम रोशन कर चुकी हैं । स्कूल की हर गतिविधियों में मनस्वी बढ - चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। मनस्वी अपने परिवार में सबसे छोटी होने के कारण वह सबकी लाडली हैं। मनस्वी त्यागी के बड़े भाई इंजीनियर का कोर्स कर रहे हैं और पिता बिजनेसमैन हैं । मनस्वी की माता जी का पूरा समय उसकी देखभाल , प्रोग्राम संचालन, टाइम मैनेजमेंट तथा उसकी सेहत की देखभाल करने में व्यतीत होता है। मनस्वी हर दिन तीन से चार घण्टे पढाई, दो घंटे कत्थक, एक घंटा शास्त्रीय गायन और अन्य गतिविधियों का हर दिन अभ्यास करती है । मनस्वी त्यागी का सपना बड़ी हो कर आईएएस बनने का है जिसको लेकर वह बहुत सकारात्मक है और नियमित रूप में अभ्यास करने का प्रेरणा श्रोत है। घर में सभी की बहुत ही लाडली है तथा सभी सदस्य उसकी हर छोटी से छोटी बात का बहुत ध्यान रखते हैं।     

मनस्वी त्यागी कत्थक , कराटे, शास्त्रीय गायन, तबला, हारमोनियम , स्विंमिंग , पेंटिंग के साथ ही फ्रैंच व जापानीज भाषा सीख रही हैं।


मनस्वी त्यागी द्वारा IQ हिंदी दिवस पर प्रस्तुत एक रचना

हिन्दी दिवस

हिन्दी दिवस पर हमने ठाना हैं,
लोगों में हिंदी के प्रति लगाव जगाना है।

 आ गया हिंदी दिवस
का अवसर, 
 जिस पर झूमेंगे - गायेंगे
हम सब मिल कर ।

हिन्दी है जन जन की भाषा,
देश भर में हो हिंदी भाषा का सम्मान।

अंग्रेज़ी तो बस भाषा है, 
हिंदी तो हमारी राष्ट्रीय भाषा है ।

हिंदी हैं प्रेम की भाषा ,
यहीं है इसकी परिभाषा ।

अपनेपन की सुगंध, मीठी सी भाषा।
गर्व से कहें , हिन्दी है मेरी भाषा ।

भारत माता के माथे ,की बिंदी है ये हिन्दी ।
जन जन की वंदनीय और सम्मानीय है भाषा हिन्दी ।

आओ हम सब आगे बढ़े, हिंदी लिखें हिंदी पढ़ें ।

मन की भाषा ,प्रेम की भाषा ।
हिन्दी हैं, भारत जन की भाषा ।

भारत के कण कण में हैं हिन्दी भाषा,
जन जन के मन में है हिंदी भाषा ।

हमारा मान हैं हिंदी भाषा,
हमारी शान हैं हिन्दी भाषा ,
हमारा स्वाभिमान है हिन्दी भाषा

स्वरचित कविता 
मनस्वी त्यागी प्रकृति सखी
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश


जब देश की बेटी खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है.
Beti Hai to Kal Hai

ICONICQUOTE
The writer's Platform

iconicquote.blogspot.com