Shayari


Suno Tum Apni Zulfo Ko Yu Baandh Kar Na Rakkha Karo.
Khoobsurat Ho Tum Yu Khoobsurati Par Bandishe Na Rakkha Karo.


उस मासूम को लगता है कि ये धूप है जो उसकी ज़ुल्फो से होकर उसके गालो को चूम रही है।
ये वादा था मेरा मैं दूर भी राहू फिर भी फिक्र-ऐ-मोह्हबत मेरी उसके साथ होगी शायद वो ये बात भूल रही है।


सुनो ज़रा एहितयात से मुलाकात करना तुम लोगो से यहा।
मनमानियों को मजबूरी का नाम देते देखा है मैन यहा लोगो को।


सुनाया करे अगर जो कभी कोई बुज़ुर्ग तो सुन लिया करो।
गलतियों का तज़ुर्बा और उम्र तुमसे कही ज्यादा है उनकी।


ज़िन्दगी में दो बार ऐसा लगता है जैसे
दुनिया के सारे गाने हमारे लिए ही बने है।

•जब मोहब्बत हो जाये
•जब मोहब्बत खो जाये



खता उन्की भी नही है कोई मैं जानता हूं
उन्हें तालीम ही हैसियत की मिली है मोहब्बत की नही।
उस मासूम को तो पता ही नही अब तक
जनाज़े को कंधा देने लोग हैसियत नही मोहब्बत से आते है।



पहले खत की खुशनसीबी होती थी
जिसमे महबूब के लिए मोहब्बत 
खुद अपने हांथो से लिखी जाती थी।
आज कल के बदनसीब मैसेज की तरह 
थोड़ी ना जो किसी का टाइप किया 
किसी और को फॉरवर्ड किया जाता है।



"शरारत"

मैने अपने ही शहर में उस्से अपने ही घर का पता पूछा।

उस्ने मुस्कुरा कर अपने ही घर की ओर इशारा कर दिया।



मोहब्बत कर के देखी मैंने
मुझे नही सच्चा प्यार मिला।
नशे में डूब कर देख लिया
उसमे भी ना ख़ुमार मिला।
करवटे भी बदल के देखी मैंने
सुकून न इस पार न उस पार मिला।
आखिर खुद को जला कर देखा
पर रौशनी का ना कोई सुराग मिला।


सुना है कि बड़ा दौलतमंद है नया यार तुम्हारा
पर खुद को खर्च करदे तुम पर इतना दिलदार है क्या


जो रोज़ रंगा करते थे मेरे हर पन्ने को लाजवाब सा।

जब मेरी रंगने की बारी आई तो वो अपनी किताब खत्म कर गए।



 Hazaro Jugnu Bhi Mil Kar Roshni Kar Sakte Hai Par Ujala Kar Nai Sakte.

Sari Duniya Wale Bhi Mil Kar Ek Apne Ki Kami Puri Kar Nai Sakte.


By : Prashant Gupta (BaBa)


Hope u like it ☺️☺️


*******************************

Please read my quotes by....

Searching my name in search bar or
Searching in Alphabet seaction "P"
Clicking on the tag of my name

You can bookmark this page in your browser to open my page directly.

Please share my quote to your friends by...
Clicking on the Share buttons given below.

Please give your feedback in Comment section.

Thanks.... 😊😊


**Tell about IconicQuote or
**Share the link  with your friends to join IconicQuote