⋇⋆✦⋆⋇ लेख,,,, नवरात्रि विशेष  ⋇⋆✦⋆⋇ 

💐 नवरात्रि विषेश 💐

दुर्गा पुजा वस्तुतः अन्तर्मुखी अनवरत युद्ध स्वरुप है जिसमे विजय प्राप्त कर ही मानव सद्गुरू की अहेतुकि कृपा से भवसागर पार 
कर पाता है मुक्ति और मोक्ष का अधिकारी होता है राजसिक व 
तामसिक जीवन अधोगामिता का कारण बनता है 
परम्परानुसार नवरात्रि का पर्वकाल आता है तब हम कहते हैं 'या देवी सर्वभूतेषु प्रकृति रुपेण संस्थिस्तां ' अर्थात हे देवी तुम प्रकृति 
रुप मे अंनत रुपो मे हमारा कल्याण करो मनुष्य ने नाना प्रकार 
के भय से त्राण पाने के लिए नाना प्रकार की जड़ देवियो की 
कल्पना कर के उनकी संतुष्टि के उपाय किये है जैसे चेचक 
जैसी महामारी से त्राण पाने के लिए शीतला माता ,विद्या पाने 
के लिए सरस्वती माता की पुजा अर्चना की जाती है
नवरात्रि क्या है,,,।। 
      पौराणिक मतानुसार नव को पुर्ण अंक माना जाता है तथा प्रकृति माया की तामसिक वृर्तिया मानी जाती है प्रकृति के तीन गुण तीन वर्ण है 
नवरात्रि के प्रथम तीन दिनों में उपवास अर्थात उप+वास = उपवास 
माने पास बैठना किसके उपवास माने अनशन या fasting नही है 
व्रत अर्थात दृढ निश्चय करके उपवास माने परमपुरुष के समीप 
उनका ध्यान करना है प्रथम तीन दिनों में इस तरह प्रकृति माया 
की तमोगुणी वृतियो से दुर रह कर संयमित रहना ,शारीरिक और मानसिक शुद्धि रखना,,।। 
     दूसरे चरण मे तीन दिनों मे प्रकृति माया की रजोगुणी वृतियो 
से विरत रहते हुए तमोगुणी वृतियो से दुर रह कर परमपुरुष के प्रति 
पुर्ण समर्पण भाव से उपवास करना । इस तरह पहले तीन दिन 
रजोगुणी वृतियो से दुर रहना अगले तीन दिन तमोगुणी वृतियो 
से दुर रहना शेष तीन दिन सतोगुणी वृतियो को आत्मसात करना ही 
नवरात्रि का अभिप्राय है रात्रि को अज्ञान रुपी अंधकार के अर्थ मे 
माना जाता है और यहअंधकार इस प्रकृति माया का बंधन सभी तरह के द्बंद दुःख जन्म मृत्यु भय रोग शोक एवं दैहिक दैविक और भौतिक ताप। 
 अंतिम सतोगुणी साधना के द्बारा मनुष्य सभी प्रकृति माया के बंधन से मुक्त हो कर मानसिक और शारिरीक वृतियो पर नियंत्रण पा लेता है प्रकृति पर विजय पा जाता है और भक्त के हृदय में बस रहे प्राण स्वरूप परमपुरुष श्री राम का आविर्भाव हो जाता है तथा दसवे दिन परमपुरुष स्वंय रावण रुपी 
मन जो माया के बंधन मे था उस से मुक्त हो जाता है
जय माता दी  

डाँ मोहन लाल अरोड़ा 
ऐलनाबाद सिरसा हरियाणा सामाजिक कार्यकर्ता लेखक कवि एवम साहित्यकार 


⋇⋆✦⋆⋇ हमारी हिंदी ⋇⋆✦⋆⋇ 

💐 माँ 💐  

माँ तु है प्यार भरा साया
जिसके दर से खाली ना कोई आया
अंधे को आँख कौड़ी को काया
फुल जंगल में है तुने खिलाया

ममता का अदभुत खजाना है 
तेरी महिमा का पार नही जाना है 
मन तेरा कितना कोमल सरल
माता जानता है यह जग सारा है 

तुने उसकी ही बिगड़ी बनाई
मन से जिस ने तुझे पुकारा है 
तेरे अदभुत रुप का देखा
भक्तो ने अजब नजारा है 

बन गई कही तू शेरां वाली
कही रुप चण्डी का धारा है 
रंग शक्ति से अपने दिखाये 
स्वर्ग धरती पर तुने उतारा है 

मन की मुरझाई कली खिलेगी
जोत उम्मीद की फिर जलेगी
मोहन लौ लगा लो शेरावाली से
दरस तेरे ननौ को फिर मिलेगी
जय माता दी 
डाँ मोहन लाल अरोड़ा 
ऐलनाबाद सिरसा हरियाणा 
9896853750


⋇⋆✦⋆⋇ हमारी हिंदी ⋇⋆✦⋆⋇ 

🌹 हमारे हिंदी 🌹 

हमारी आन बान शान और जान है हिंदी
भारत माता की बिंदी और मान है हिंदी 
सुंदर सरल मनोरम और मीठी है हिंदी 
साहित्य का अपार सागर है हिंदी 
हम सब भारतीयों का आधार है हिंदी 
कबीर तुलसी मीरा ने भी लिखी है हिंदी 
विश्व को भाऐ अंम्रोजो को लुभाती है हिंदी 
सम्मान की अधिकारी और दुलारी है हिंदी 
हमारे भारत की राष्ट्र भाषा है हिन्दी 
प्यार मित्रता और सब की साथी है हिंदी 
संस्कृत की लाडली बेटी है हिन्दी 
पंजाबी बंगाली तमिल की बहन है हिंदी 
भाई बहन के प्यार की माँ है हिन्दी 
हमारी कई भाषाओ की बहन है हिंदी 
हमारी और आपकी पहचान है हिंदी 
मोहन के जीवन की परिभाषा हैं हिंदी 
सरल भाषा में कहें तो विराट है हिंदी 
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी 
हमारे भारत की गौरव गाथा है हिंदी 

डाँ मोहन लाल अरोड़ा 
ऐलनाबाद सिरसा हरियाणा 
9896853750
drmlarora7@gmail com
********


©Mohan Lal Arora

****************

Please read my quotes by....

Searching my name in search bar or
Searching in Alphabet seaction "M"
Clicking on the tag of my name

You can bookmark this page in your browser to open my page directly.

Please share my quote to your friends by...
Clicking on the Share buttons given below.

Please give your feedback in Comment section.

Thanks.... 😊😊


**Tell about IconicQuote or
**Share the link  with your friends to join IconicQuote

*************

Welcome Dear Writer

Mohan Lal Arora

Thanks. for posting your first quote in IconicQuote. I wish you will post here regularly. Your all post will be shown in one page ...


You can share your link & quotes with your friends. 

You can also post poetry & stories too...


Thanks

(IconicQuote)